अगर आपने अपना एन्यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Form) अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दिया है या ऑनलाइन सबमिट किया है, तो आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपका फॉर्म चुनाव आयोग के पोर्टल (the Election Commission portal) पर अपलोड हुआ है या नहीं।
यह प्रक्रिया बेहद आसान है और आप इसे अपने घर बैठे-बैठे कर सकते हैं।
चलिए यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप आगे बढ़ते है:
Step 1: वेबसाइट पर जाएं
अपने ब्राउज़र में जाकर यह वेबसाइट खोलें: https://voters.eci.gov.in/
Step 2: Login और Sign-up करे

अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो Sign Up पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
Step 3: Sign-up करने के बाद Login करे

Login पर क्लिक करें, फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। उसके बाद Request OTP चुनें।
जो OTP आए, उसे दर्ज करके वेरिफाई करें और Login हो जाएं।
Step 4: एन्यूमरेशन फॉर्म पेज (Enumeration Form page) खोलें

लॉगिन करने के बाद Fill Enumeration Form बटन पर क्लिक करें या एन्यूमरेशन फॉर्म पेज (Enumeration Form page) की लिंक पर क्लिक करे https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new
Step 5: अपना EPIC नंबर दर्ज करें

दिए गए बॉक्स में अपना राज्य सिलेक्ट करे और EPIC (वोटर कार्ड) नंबर टाइप करें जो AVO******* से शुरू होता है और Search बटन पर क्लिक करे।
Step 6: यदि फॉर्म अपलोड हो चुका है तो स्टेटस ऐसा दिखेगा
नीले रंग में ऐसा लिखा हुवा आएगा “Your form has already been submitted. For more details contact your BLO.”
Step 7: यदि फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है

अगर आपके फॉर्म का स्टेटस ‘Not Uploaded’ दिख रहा है, तो घबराएँ नहीं। संभव है कि आपका फॉर्म अभी प्रोसेस में हो और BLO ने उसे अपलोड न किया हो।
कुछ समय बाद दोबारा चेक करें या जरूरत होने पर अपने स्थानीय BLO से संपर्क करें।

