What is LIC Of India in Hindi – LIC of India क्या है?

What is LIC Of India in Hindi - LIC of India क्या है ? licindia jeevan labh

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो ने शायद licindia के बारे में आपने थोड़ा-जयादा सुना ही होगा, लेकिन आज के टाइम में एक Middle-class family हो या Rich family सभी लोगो को LIC की जरुरत तो पड़ती ही है, दोस्तों अपने कभी सोचा है की LIC क्या है ?(What is LIC?) LIC policy किस लिए ली जाती है? उससे हमारा बेनिफिट क्या है?lic agents or lic merchant कैसे बन सकता हूं? lic jivan lakshya, jeevan labh, LIC Jeevan Anand के क्या फायदे हे? तो आज आपको  इन सभी Question के Answer आज आपको इस पोस्ट में  मिलेगा, तो चलिए जानते है की licindia है क्या??

What is LIC? LIC क्या है?

licindia एक ऐसी कार्य प्रणाली है जिसका लाभ सीधा ग्राहक को होता है LIC से कोई भी Customer का life Cover यानि कवच होता है। भारत के एलआईसी का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों में जीवन बीमा के महत्व को व्यापक रूप से फैलाना है। कंपनी ऐसे व्यक्तियों को उचित लागत पर मृत्यु के खिलाफ वित्तीय कवर प्रदान करने की दृष्टि से कार्य करती है।

LIC का Tagline – “Zindagi Ke Sath Bhi, Zindagi Ke Bad Bhi”,
LIC का Tagline – आज की बचत कल की सुरक्षा”

How can I be a LIC agent(lic merchant)? मैं एलआईसी एजेंट कैसे बन सकता हूं?

LIC Agent होने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए और उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। इससे पहले एजेंट बनने के लिए 12 वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी था। अगर आप LIC Agent(lic merchant) बनना चाहते है तो अपने नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय से संपर्क करें और वहां के विकास अधिकारी से मिलें।

Do LIC merchant (lic agents) get salary? क्या एलआईसी एजेंटों को वेतन मिलता है?

lic merchant  असीमित कमाई कर सकता है, कमाने के लिए कोई निर्दिष्ट राशि नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी नीति से कमीशन मिलता है। वे अपनी क्षमता से अधिक कमा सकते हैं। lic merchant (LIC Agent) की कमाई कमीशन पर निर्भर करती है जो LIC द्वारा भुगतान की जाती है, लोगों द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम की अधिक संख्या से कमीशन की संख्या अधिक होती है। irda के हिसाब से करीब पुरे india 13 lakh 36 हजार lic merchant एजेंट मौजूद है। LIC ने अभी तक 28 crore से अधिक policy बेची है।2014 -16 LIC ने मृतकों की संख्या 7,42,243 करीब बताई थी और पँच वर्षीय योजना के अंतर्गत licindia का बहुँत बड़ा योगदान रहा है।

Which is the first insurance company in India? भारत में पहली बीमा कंपनी कौन सी है?

अभी सरकार ने जीवन बीमा निगम (LIC) वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक हेमंत भार्गव को बीमा कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया।
ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में पहली लाइफ इंश्योरेंस कंपनी थी जिसे 1818 में कलकत्ता में स्थापित किया गया था, हालांकि यह 1834 में विफल रही। 1870 में, बॉम्बे म्यूचुअल लाइफ एश्योरेंस सोसाइटी पहली भारतीय बीमा कंपनी बन गई। बीसवीं सदी की सुबह में, कई बीमा कंपनियों की स्थापना की गई थी। वर्ष 1912 में, बीमा व्यवसाय को विनियमित करने के लिए जीवन बीमा कंपनी अधिनियम और भविष्य निधि अधिनियम पारित किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम हमारे देश का सबसे पुराना बीमा क्षेत्र है। अभी हाल ही मैं बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारत की TOP 10 सर्वश्रेष्ठ कार बीमा कंपनियों में शामिल है।

Is LIC a govt job? क्या LIC सरकार का काम है?

licindia एक राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी है जिसकी देश भर में शाखाएँ और कार्यालय हैं। एलआईसी में काम करना बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। LIC ने सहायक प्रशासनिक अधिकारियों (AAO) की भर्ती के लिए LIC AAO 2019 अधिसूचना जारी की है।

Due to the success of LIC ?? – LIC की सफलता के कारण ??

  • निरन्तर बाजार मैं नया product उतरना।
  • लगातार परिवर्तन करना।
  • Continuously upgrade Policy.
  • लगातार TV, Social मीडिया पे मार्केटिंग करना।
  • बहुत बड़ा network बनाया।
  • Adopted Latest Technology – licindia ने भी Technology के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम किया।
  • कमिशन ऑफ़ Agent – LIC ने कभी भी अपने agent को दुखी नहीं किया बल्कि उसके साथ मिलके उसका पूरा साथ दिया। 21 % शेर licindia के पास है।

Irda के data के हिसाब से licindia ने कभी भी अपने Customer को असंतुस्ट नहीं किया है। मान लो की एक Agent ने  Customer को policy बेच तो दी लेकिन 1 Year के बाद वोह Premium भरना भूल जाता है अगर अपना Customer Loyal है तो कोई बात नहीं तो पहले अपने Customer को Loyal बनाइये। अगर ऐसे ही चलता रहा तो मार्किट में कब कोनसी Company आ जाये उसका पता भी नहीं चलेगा और Competition भी इतना बढ़ जाएगा।

आपको Policy लेनी है पर आप Decide नहीं कर पा रहे तो आज मैं आपको बतऊँगा बिलकुल ध्यान से सुनियेगा। सभी लोगो की जरूरते अलग अलग होती है और जिस प्लान आपकी जरूरते पूरा करे वोही प्लान आपके लिए बेस्ट है। Policy लेने से पहले आप अपने आप से दो सवाल जरूर पूछे.

1. Purpose Of Planning: आपको policy इस लिए purchase करनी है की अपने बच्चे की अच्छे Future के लिए, बच्चे की शिक्षा के लिए, Financial Security, अपने Retirement के लिए ये सब Question अपने आपको जरूर पूछे।

2. Single/ Regular Premium Policy: आपको Monthly, Quarterly या फिर Yearly Premium भर सकते उस टाइप का सवाल अपने आप से पूछ सकते है।

Top LIC Life insurance Policies list – Best LIC Plan की List

  • LIC Jeevan Lakshya  Table no. 833
  • LIC Jeevan Labh Table No. 836
  • single premium endowment plan table no. 817
  • LIC Jeevan Anand Table No. 815
  • LIC Jeevan Shanti Table No. 850
  • LIC Jeevan Umang Table No. 845
  • LIC’s Jeevan Pragati.
  • LIC’s Jeevan Rakshak.
  • LIC’s Limited Premium Endowment Plan.

इसे भी पढ़िए  – What is SIP? SIP क्या है? निवेश कैसे शुरू करें? क्या लाभ हैं?

यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे plan बतऊँगा की जो आपकी life के लिए बहुत Important है। तो चलिए जानते है उन प्लान के बारे मैं।

1. Jeevan Lakshya (Table No. 833):- जीवन लक्ष्य

यदि आपके  जीवन का कोई अधूरा लक्ष्य है उसे पूरा करने चाहते है तो lic jeevan lakshya Policy खरीद सकते है। lic jeevan lakshya policy Term Rider और Accidental Death and Benefit Rider के under आती है। in case lic jeevan lakshya policy में अगर किसी की डेथ हो जाती है premium रद हो जाता है और आपका Financial goal भी पूरा हो जाता है। इसके आलावा 10% भुगतान Government करती है। lic jeevan lakshya policy को कन्यादान Policy के नाम से जाना जाता है। Children future planing के लिए ये policy बेस्ट है।

Eligibility:-
Minimum  Age Entry:- 18 year
Maximum  Age Entry:- 18 year
Maximum Maturity  age:-65 Year
Payment  Moderation:-Yearly, Half, Monthly, Quarterly भर सकते हो।

lic jeevan lakshya Policy 13-25 year के बीच की terms के लिए ये policy का use कर सकते हो।

2. jeevan labh (Table No. 836):- जीवन लाभ

अगर आपका उदेश्य high Return पाना है तो jeevan labh प्लान आपके लिए है। jeevan labh policy भी Term Rider और Accidental Death and Benefit Rider के under आती है। jeevan labh policy None linked यानि शेर मार्किट से जुडी हुई नहीं है।

Eligibility:-
Minimum Age Entry:- 8 years से अधिक
Maximum Age Entry:- 59 years
Maximum Maturity age:- 65 Years
Policy Period:- Minimum 16 Years से 25 Year
Minimum Sum Assured:- 2 lakh rupees
Payment Moderation:- Yearly, Half, Monthly, Quarterly भर सकते हो।

jeevan labh Policy में Loan Facility भी Available है। 3 Year तक आप Premium भरते हो तो आपको लोन मिल सकती है। उसके उपरांत Article 80C के तहत Customer जितना पैसा भरता है उसके Tax में Exempted यानि छूट मिलती है। मतलब ये एक Tax Free Policy है।

3. single premium endowment plan (table no. 817) :- सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना

ये एक सिंगल policy है ये पालिसी की 50,000 इस minimum Amount से स्टार्ट होती है, अगर आप अपने बच्चे की अच्छे Future की Planing  या Fininacial Sefty करना चाहते है तो ये प्लान को आप खरीद सकते हो।

4. LIC Jeevan Anand (Table No. 815):- जीवन आनंद

LIC की सबसे जयादा बिकने वाली Policy में से एक है। ये एक whole लाइफ policy है इस में Maturity and Whole Life Coverage होता है। ये एक Regular Premium Policy अगर अपने पीछे कुछ छोड़के जाना चाहते है तो ये policy आपके लिए है। ये policy None linked यानि शेर मार्किट से जुडी हुई नहीं है।

Eligibility:-
Minimum Age Entry:- 18 years से अधिक
Maximum Age Entry:- 50 (NBD) years
Maximum Maturity  age:-75 Years
Policy Period:- Minimum 15 Years से 35 Years
Minimum Sum Assured:- 1 lakh rupees और Maximum नो Limit
Payment Moderation:- Yearly, Half, Monthly, Quarterly भर सकते हो।

उसके उपरांत Article 80C के तहत Customer जितना पैसा भरता है उसके Tax में Exempted मिलता है। मतलन ये एक Tax Free Policy है। Death और Maturity Benefit Section Under 10C से मिलता है।

5. Lic Jeevan Shanti (Table No. 850):- जीवन शांति

अगर आप Regular इनकम या reguler pansion पाना चाहते है तो ये पालन आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। ये एक Single Premium Policy है जब तक आप और अपने जीवनसाथी जीवित रहते है और उसके दवरा लगाया गया पैसा आपको अच्छे return के साथ मिलता है।

6. LIC Jeevan Umang  (Table No. 845):- जीवन उमंग

ये एक whole लाइफ policy है, ये policy के अंतर्गत आपको prmium payment Term का चुनाव करना  बाद मैं आपको हर साल ८% हिसाब से पैसा मिलता है अगर आप 100 जीवित रहते है तो आपको बहुत जयादा amount मिलता है। इससे पहले आपको कुछ हो जाता है तो आपकी Nominee  को ये  पैसा मिलता है।

Eligibility:-
Minimum  Age Entry:- 90 days से अधिक
Maximum  Age Entry:- 55  years
Policy Period:- Minimum-15 Years से 30 Year
Minimum Sum Assured:-2 lakh rupees
Payment  Moderation:-Yearly, Half, Monthly, Quarterly भर सकते हो।

इस Policy मैं Loan Facility भी Available है 3 Year तक आप Premium भरते हो तो आपको लोन मिल सकती है।

7. Lic Navjeevan plan (Table No:-853) :- नवजीवन प्लान

इस प्लान 18 मार्च 2019 मैं Lunch किया था इस प्लान के अंतर्गत आपकी deth हो जाती या नहीं हो होती फिर भी आपको पैसा मिलता है। ये प्लान का 2 Option है.

Option 1:- 10 x Annual plan = less Then 45 Year.  इस option मैं आपको  Annual plan मैं 10 गुना Sum Assured मिलेगा। यहाँ पे आपकी Age 45 से कम होनी चाहिए।
Option 2:- 7  x Annual plan = More  Then 45 Year.  इस option मैं आपको  Annual plan मैं 7  गुना Sum Assured मिलेगा। यहाँ पे आपकी Age 45 से जयादा होनी चाहिए।

इस Policy का Benefit यही है की Policy-Holder की Accident या Normal deth होती है तो आपकी Nominee को Sum Assured और Loyalty Benefit मिलता है

Eligibility:-
Minimum  Age Entry:- 18 year
Maximum  Age Entry:- 44 year
Policy  Term:- Minimum 10  Year – Maximum -18 Year
Payment  Moderation:-Yearly, Half, Monthly, Quarterly भर सकते हो।

उसके उपरांत Article 80C के तहत Customer जितना पैसा भरता है उसके Tex मैं Exampted मिलता है। मतलब  ये एक Tex – Free Policy है।

अगर आपको जयादा Information लेना है Lic के बारे मैं तो आप यहाँ पे Click कीजिये

Conclusion:- कैसा लगा दोस्तों licindia का ये आर्टिकल ??  दोस्तों उम्मींद करता हूँ की इस Article “What is Lic Of India in Hindi – licindia क्या है ?” आपको पसंद आया होगा। licindia का सम्पूर्ण Knowledge इस पोस्ट मैं है अगर आपको इस ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ ,फेसबुक में Share कीजिये।अगर आपको कोई भी Question है तो  Comment के माध्यम से पूछ सकते है।

आपका दिन मंगलमई हो।

Rahul Chopda

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *