Top 10 way to Make Money Online in hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

top-10-way-to-make-money-online-in-hindi

क्या आप भी Internet से पैसा कमाने की सोच रहे हैं? “How to Make Money Online″  क्या आप जनना चाहते हैं  कि Internet से कैसे Money Earn करोगे। अगर आप ये सोचते है, कि आप कैसे करोगे तो आज हम आपको इस Article “How To Make Money Online In Hindi” में पूरी डिटेल में बताने जा रहा हूँ। कि  आप Online Money Earn कैसे करोगे। दोस्तों इस टाइम मेँ लोग offline और online दो तरीके से पैसे कमाते है।

How To Make Money Online in hindi – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

आज के टाइम मेँ  हर एक इंसान का ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना होता है पर जयादातर लोग कर नहीं पातेऔर बीच मैं आधा छोड़के चले जाते है और हार मान के बैठ जाते है ,अगर आप एक Student, Working Professional, Unemployed, Housewife, Job Seeker है तो आज इस पोस्ट मैं आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा की जहा से आप  Online या extra या Part time घर बैठे पैसे कमा सकते है.यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे आईडिया आपके साथ  शेयर करूँगा की जो Low Investment या No Investment वाला आईडिया है की वोह १००% Working है.दोस्तों ऑनलाइन लम्बे समय तक पैसे कमाना है तो धीरज से काम लेना पड़ेगा ऐसा नहीं है आज अपने स्टार्ट किया और कल पैसे कमाने लग जाएंगे, अगर आप Systematic work करो या कुछ ऐसी Platform ढूंढिए जहा से आप अच्छे से पैसा कमा सकते हो।

Top 10 Online Earning Platforms – Make Money Online

1. Become Online Consultant – सलाहकार से Online Income Generate करना

अभी आपके दिमांग मैं सवाल होगा की Consultant क्या होता है?? But Consultant का मतलब लोगो को Problem की solution देना यानि सलाह दें, यहाँ पे Consultant कोई भी टाइप का हो  सकता है जैसे की Health-Related, Finance Related इसमें मुझे मान लो की हेल्थ की knowledge है तो मैं health Consultant, Finance की knowledge है तो मैं Finance Consultant यहाँ पे कोई ज्यादा Education की कोई जरुरत नहीं है आपको कोई भी Field की Information है उसके आप Consultant बन सकते हो आपके पास knowledge तो है आप उसका  इस्तमाल कैसे करेंगे तो मैं आपको आपकी knowledge का Content बनाके Social Media यानि Facebook, Instagram, whatsapp, twitter, LinkedIn अदि कोई भी social मीडिया पे शेयर कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो  जब लोग आपके पास Advice लेने आते है तो उसका charge ले सकते हो। इसलिए knowledge को अपना platform बनाओ और 2022 मैं ये बहुत ही useful होने वाला है। आप इस तरह से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।

2. Stock Market or Mutual fund –  शेर मार्किट से पैसे कमाना

आप सोचते होंगे की ये तो पुराना आईडिया है,दोस्तों ये तो पुराना ही आईडिया है ये मैं आपको इस लिए बता रहा हूँ की आपको आज कल लोग शेयर मार्किट में Investment करने से घबराते है क्यूंकि ये लोग Risk लेना ही नहीं चाहते। इसमैं दोस्तों धीरे धीरे शरुआत करो , अगर दोस्तों आप risk नहीं लोंगे तो कुछ भी नहीं हासिल कर पाएंगे और ना तो Success मिलेंगी अगर Stock मार्किट के बारें basic Information लेना चालू करो Investopedia, Newspaper से Information लेना चालू करो और Upstox की जो इंडिया मैं बहुत फेमस App है। इन्वेस्टमैंट करने मैं उसके आज के टाइम मैं 1 million Followers है।

3. Sell Photo and Earn Money Online – फोटो को बेचके पैसे कमाना

आप सोचते होंगे ये कैसे Possible है?? हा दोस्तों 100% ये Possible है अगर आपको अच्छी प्रोफ़ेशनल photo खींचना आता हो और इसको edit करना आता हो तो आज की Date मैं ये  Possible है। adobe stock नामकी एक website हे उसी पे जाकर आप अपनी फोटो को यहाँ पे सेल कर सकते हो.तो आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है।

4. Write Book and Earn Money Online – बुक लिखना और पैसा कमाना

अगर आपके  पास Writing Skill है आप अपनी कोई बुक लिख सकते हो या अपनी कोई biography लिख सकते हो.आप सोचते होगे की बुक लिख तो डाली पर इससे कैसे पैसा कमइये तो आप अपनी Book को Amazon Kindle पे बेच सकते हो.और वहा से पैसा कमा सकते हो।

5. Sell Domain and Earn Money Online -domain बेचके पैसे कमाना

आप सोचते होंगे की डोमेन नाम क्या होता है ?? जैसे की Amazon.com, Flipkart.com इस तरह के नाम को Domain Name बोलते है। आप 15 -20 ऐसे Domain Purchase करते हो जिसकी मांग Future मैं बहुत जयादा होने वाली है तो इसके जरिये आप पैसे कमा सकते हो एक example के through समझते है मान लो की अपने एक xyz.com नामका Domain 300 मैं Buy किया है अगर किसी को इस Domain की जरुरत पड़ी तो आप उससे 1000, 2000 या 5000 Rs. वसूल कर सकते हो| Domain buy karne के लिए Godaddy, Bluehost, HostGator या Namecheap से खरीद सकते हो। इन सभी तरीको से आप पैसे online कमा सकते हो।

6. You Tube Through Earn Money Online – YouTube से पैसे कमाना

आम इंसान सोचता है की आज क्या है और एक सफल इंसान सोचता है आने वाला कल क्या है उसके बारे मैं सोचता है उसमें Energy लगाता है। 2012 मैं  7-8 % लोग के पास इंटरनेट था तब 350 का 1gb नेट मिलता था जब ये नेट बड़े शहर से छोटे शहर मैं नेट पहुंचने लगा तब मुझे ये लगा की दुनिया Digital हो रही है.क्या अपने सोचा है की बढ़ती हुई दुनिया मैं Video Marketing कितना हो रहा है। आज लोग text, article को छोड़ के वीडियो देखना पसंद करते है। India करीब 26 Crore लोग प्रति माह वीडियो You Tube पे देखते है। बाकि छोड़ो तो Whatsapp पर भी जयादातर Video ही Forward हो रही है| Tiktok की बात करे तो 2 साल मैं 20 crore लोगो को अपने साथ जोड़ दिए| दोस्तों वीडियो से ही Education, Review, Branding, Shopping, Earning कर रहे हे| जैसे जैसे Digital Industry को समझते है वैसे वैसे आपको Result और Return मिलते रहेंगे और आपकी Active और Passive इनकम भी बढ़ती जायँगी अगर आपके पास 1000 Followers है तो वोह Sufficient है Income करने के लिए यहाँ  से पैसा कमा सकते हो|

7. Blogging Through Earn Money Online – Blogging से पैसे कमाना

दोस्तों आप सोचते होंगे की ये ब्लॉग्गिंग क्या होता हैं ?? सोचिये दोस्तों आप सभी लोगो ने इसको देखा ही होगा !!
तो दोस्तों ये Blogging मैं आर्टिकल होता है जिसको आप लोग पढ़ते हो और information लेते हो| अब दूसरा सवाल की ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है ?? तो उसके बारे मैं आपको Deeply बताँऊंगा सबसे पहले आपको ब्लॉग्गिंग मैं एक Particular Niche Find करनी है जैसे की Niche मैं देखे तो technology, Business वगेरा वगेरा आता है| उसके Under भी Global Niche, Specific Niche और Micro Niche आता है| अगर आपको Niche Find करनी है तो Google Keyword Planner पे जाके अपनी Niche ढूंढ सकते हो बाद मैं आपको SEO करना है SEO का मतलब Search Engine Optimization इन strategy को use कर सकते हो फिर अपने Content को लिखके उसको share कर सकते हो फिर सवाल आता है कमाए कैसे ?? तो आपको 15-20 पोस्ट लिखके Google Adsense Approval लेके पैसा कमा सकते हो अगर आप  Beginners हो तो blogger.com से Start कर सकते हो बाद मैं WordPress मैं Shift हो सकते हो| तो इस तरह से Online Earning कर सकते हो|

8. Freelancing Through Earn Money Online – Freelancing से  पैसे कमाना

Freelancing क्या होता है?? India Freelancing Second Largest Country है| यहाँ पे 1.5 crores से जयदा लोग Freelancing करते है| First Of All यहाँ पे आपको Profile Create करनी होगी| कोई भी काम देने से पहले आपकी Profile Check की जाएँगी बाद मैं आपको काम मिलेगा।  तो Freelancing मैं आपको घर बैठे Work करना और पैसा कामना  इसमें क्या होता है की मान लो की आपके पास Programming Language की बडिया skill है तो वहापे अच्छी सी Job ढूंढ़ सकते हो|  वहा पर आपको Bid लगाना है और आपकी bid select होती है तो आपको Project दे सकते है| यहाँ पे बहुत सारी जॉब available हे  जैसे की  Video, Graphics, Content Writing, Data-Entry, SEO, Translation  Advertising or Marketing जैसी बहुत सारी Skill Available है| दोस्तों तो आप लोग सोचते होंगे की Freelancing का Benefit क्या ?? एक सर्वे किया गया था बड़ी बड़ी कंपनी 55% वर्क Freelancer से करवाती है  मान लो की आपकी एक कंपनी है उस Company मैं Employee को Hire करना इसको Training देनी, Salary देनी, Bonus देना, छूटि देनी ये सब Activity करनी पड़ती है इससे Better है की कोई Freelancer को Hire करो जितना काम करेंगे उतना पैसा देना हे| हे ना मजेदार। इस Industry Strong और इसकी Growth बहुत होने वाली है| Freelancing से Online Earning कर सकते हो|

Freelancer साइट का  List:-

9. Affiliate Marketing Through Online Money – Affiliate Marketing से पैसे कमाना

दोस्तों सबसे पहले ये समझिये की Affiliate Marketing क्या होता है ??
इसमैं तीन पार्टी शामिल होती है सबसे पहले Merchant दूसरा आप यानि Affiliate और तीसरा Customer| आज के टाइम मैं देखे तो 2021 मैं Internet User 65 करोड़ हो जायँगे जैसे जैसे Internet User बढ़ रहे वैसे वैसे E-commerce भी बढ़ रहा है| 20% Affiliate marketing का हिस्सा E-commerce मैं है| 2016 मैं Affiliate Marketing की संख्या 700 करोड़ थी वोह 2021 मैं  6000 Crore हो जाएँगी क्यूंकि दुनिया Digital हो रही है.ये Industry बहुत ही Strong और Grow होने  वाली है इस मैं आप लाखो रुपये कमा सकते हो मौका है तो उसका फायदा उढ़ाये और Earning करना चालू कर दे.सबसे पहला niche means Category ढूंढना इसके बाद आपको एक Website बनानी है वह पे आपकी niche का Review डालना है अगर मान लो की कोई बंदा आपकी साइट पे Review पढ़ने आया उसने एक Product खरीदा आपकी साइट से तो उसक Commission आपको मिलेगा। धीरे धीरे आप करते जाएंगे वैसे वैसे marketing, Audience की Echo -System समज मैं आने लगेगी।

एक बात याद रखना दोस्तों ऐसी चीज़ बेचो जो आप उस पर विश्वास करते हो Business पैसा पर नहीं विश्वास पर चलता है“.   

Affiliate Marketing की बहुत सारी website है but जो Popular है उसकी link मैं दे रहा हूँ|

Affiliate  Marketing की site:-

तो ये था आसान तरीका Affiliate Marketing Through Online Money|

10. CPA Marketing Through Online Money – CPA Marketing से पैसे कमाना

दोस्तों इस marketing के बारे मैं आपको कहा से भी नहीं Information मिलेंगी Indian Market मैं ये Hidden चीज़ है।

What is CPA Marketing ?? CPA Marketing क्या होता है ??

CPA का Full-Form – Cost Per Action आपके पास कोई कंपनी की ऑफर है उसे लोगो के द्वारा पूरी करना इसको बोलते है CPA Marketing पूरा CPA Marketing चार तबक्के मैं वर्क करता है| Company, CPA Network, CPA Marketing और Traffic| Example लीजिये मान लो की एक सॉफ्टवेर Company ने  एक Application बनिए. पर उसको लोगो तक पहुँचाना होगा तो उसने  CPA Network के पास गए और वह अपनी प्रोडक्ट की listing करवाई बाद हम जो एक CPA Marketer जिसके पास एक साइट  से Offer देखि और वहा से Register करवाया और उसने एक लिंक बनिए। वहा से किसीने Download किया तो आपको उसका पैसा मिलेगा। इससे आप Money Earning कर सकते है|

CPA Marketing की बहुत सारी website है but जो Popular है उसकी  link मैं दे रहा हूँ|

CPA Marketing की site:-

https://www.addworkmedia.com

https://www.cj.com/

https://my.adcombo.com/

https://www.admitad.com/in/

https://customer.jvzoo.com

Conclusion:- तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये Article पसंद आया होगा की ” How To Make Money Online – ऑनलाइन पैसे कैसे “ आपने कुछ सीखा होगा हमारे इस Post तो ये कुछ सबसे बेहतरीन तरीके हैं पैसे कमाने के लिए। अगर आपको हमारा यह पोस्ट Make Money Online India अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को जरूर कमेंट और शेयर करें। अगर आपके पास भी ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ अच्छे ideas हैं तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं।

यदि आपके पास Business, Motivation या Technology के बारे मैं जानकारी है तो आप हमें इस admin@sabrocks.com अपना मेल भेजे आपके फोटो,आर्टिकल Send कर सकते है|

Thank You

Rahul Chopda

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

1 comment

  1. HD Streamz

    Dec 18, 2021

    RTS TVand Oreo TV APK are the best android TV Apps.HD Streamz Official Page

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *