Election card online update । इलेक्शन कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

Election card online update । इलेक्शन कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का दिल से हार्दिक स्वागत है इस नये ब्लॉग मैं| आज में यहाँ आपके लिए बहुत ही बढ़िया election card online update कैसे करे उसकी पूरी जानकारी ले के आया हु| यहापर voter id card update online, voter id card status, voter id card download, और voter id card check online के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाला हु। जो आपको सिर्फ 15 मिनट में election card online update करने के लिए बहुत काम आयेगी।

election card online update

इस तरह से देखें तो देश में चुनाव चलते ही रहते हैं। कोरोना के दौरान कई बदलाव हुए। कोई एक जगह से दूसरी जगह चला गया तो किसी ने शहर ही बदल दिया। इस बदलाव के बाद सबसे बड़ा और सबसे जटिल सवाल यह है कि आधार कार्ड में एक नया एड्रेस अपडेट करवाना पड़ेगा। पैन कार्ड में करना होगा। इलेक्शन कार्ड में भी नया एड्रेस दर्ज करवाना पड़ेगा।

और जैसे ही यह परेशानी पैदा होता है, सरकारी कार्यालय या एजेंट के कार्यालय का धक्का लगाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। डिजिटल इंडिया के जमाने में सब कुछ ऑनलाइन संभव है। यहां स्टेप बाय स्टेप हम सीखेंगे कि कैसे आसानी से एक इलेक्शन कार्ड में एक नया एड्रेस (या अन्य सुधारा ) केवल पंद्रह मिनट में किया जा सकता है।

अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर अपने नए पते का प्रमाण रखें, जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, और 200 केबी की साइज का एक फोटो। हां, आपके आधार कार्ड या लाइसेंस में नया एड्रेस अपडेट किया होना चाहिए। इतनी सारी तैयारी के बाद तैयार हो जाइए चुनाव कार्ड में अपना नया पता जोड़ने के लिए इस स्टेप में जानें पूरी प्रक्रिया

इसे भी पढ़िए  – Gram Panchayat Me Kitna Paisa Aaya Kaise Check Kare | ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें

voter id card update online

election card online

  • अगर आपका अकाउंट नहीं हे तो सबसे पहले इस वेबसाइट पे तो create account बटन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना ले
  • account create होजाने के बाद ऑप्शन वाला पेज ओपन होगा
  •  इसके बाद आपको shifted to other place वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा

shifted to other place

  • इसके बाद एक दूसरी स्क्रीन ओपन होगी जिसमे ऊपर आपका नाम लिखा होगा
  • अब आपको प्रोसेस आगे बढ़ने के लिए lets start बटन पर क्लिक करना होगा

voter id card update online

  • अब आगे आपको पूछेगा की आपके पास इलेक्शन कार्ड हे उसमे आपको YES पर क्लिक करना हे
  • उसके बाद आगे आपको इलेक्शन कार्ड नंबर पूछेगा उसे एंटर करे

voter id card status

voter id card download

  • इलेक्शन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद आपको fetch details पर क्लिक करना रहेगा
  • fetch details पर क्लिक करने के बाद तुरंत आपकी सब डिटेल डिस्प्ले होजायेगी

voter id card download

  • अब आप save and continue पर क्लिक करे
  • उसके बाद एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जिसमे दो ऑप्शन दिखाईदेन्गे
    1)shifted outside assembly constituency
    2)shifted within assembly constituency

इसे भी पढ़िए  – E Shram Card Online Apply | ई श्रम कार्ड ऍप्लाइ कैसे करे

  • अगर आपका चुनाव क्षेत्र बदल गया हे तो आप shifted outside assembly constituency सेलेक्ट करे
  • उसके बाद एक नया विंडो ओपन होजायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर पूछेगा

voter id card check online

  • मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद तुरंत उसी नंबर पे एक OTP आयेगा
  • उसके बाद उस OTP को आपको वहपे वेरिफाई करना पड़ेगा
  • OTP वेरिफाई करने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमे बहुत सारे ऑप्शन होंगे
  • अब आपको जोभी चेंज करना हे वो सेलेक्ट करे, उसमे आप मल्टिपल ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हे

election card online update kare

voter id card status

  • उसके बाद आपको जो भी चेंज हे वो वहा डिटेल भरनी रहेगी, जैसे की नाम एड्रेस वगेरे वगेरे
  • अगर आपको एड्रेस बदलना हे तो आपको कोई address ID साथमे अटैच करना रहेगा जिसमे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी चलेगा

इसे भी पढ़िए  – pm kisan kyc kaise kare | पीएम किसान kyc कैसे करें?

  • अगर आपको जनम तिथि सुधारनी हे तो उसमे आपको एक आधार कार्ड और एक फोटो अटैच करना रहेगा
  • आपका फोटो 200 KB की साइज का होना जरुरी हे

election card online update kese kare

  • ये सब इन्फॉर्मेशन भरने के बाद पूरी डिटेल के साथ एक फॉर्म आयेगा
  • इस फॉर्म फ़ो एक बार ध्यान से पूरा पढ़ले
  • फॉर्म पूरा चेक करने के बाद सब पूरी डिटेल सही हो तो सबमिट बटन पर क्लिक करदे
  • इसके बाद वहापर आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलगा उसे आप कही पे लिख के रखदे

voter id card online update kese kare

  • एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद आगे की प्रोसेस के लिए वेरिफिकेशन होगा
  • वेरिफिकेशन के लिए ईमेल के जरिये या फिर रूबरू आपका संपर्क किया जायेगा
  • अगर अधिकारियो को सब ठीक लगेगा तो अपडेट किया हुवा कार्ड आपको आपके घर पर पंहुचा दिया जायेगा

election card online download kese kare

Conclusion: हेलो दोस्तों आपने इस election card online update और voter id card update online के बारे में पढ़ा होगा उम्मीद करता हु आपको ये voter id card status और voter id card download की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, आपको ये voter id card check online के बारेमे जानकारी कैसी लगी उसे comment के जरिये हमें जरूर बताये| धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो।

Rahul Chopda

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *